रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के सुंदरपुर कुष्ठ कालोनी में शुक्रवार को लेप्रा सोसाइटी द्वारा क्रियान्वित चाहा परियोजना के अंतर्गत कुष्ठ आश्रम के दर्जनों बच्चों को सहायता राशि प्रदान की गयी है ।
बता दे कि लेप्रा सोसाइटी द्वारा विगत कई वर्षों से विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से कुष्ठ से पीड़ित परिवारों के बच्चों को उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा हेतु निरंतर सहयोग प्रदान किया जा रहा है । इस सहायता राशि से बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है और इसी के साथ साथ उनके अंदर सामाजिक व भावनात्मक विकास भी विकसित हो रहा है । यह सभी बच्चें अपनी प्रतिभा और काबिलियत के बल पर जीवन के उच्च शिखर को प्राप्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर लेप्रा सोसाइटी के राज्य समन्यवक रजनी कान्त सिंह ने सभी स्कूल जाने वाले बच्चो बचियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि की जीवन की पहली खुशहाली ज्ञान हैं ।शिक्षा हासिल करके ही जीवन मे प्रगति और परिवर्तन सम्भव है । इसी क्रम में लिटिल फ्लावर लेप्रोसी वेल्फेयर एसोसिएसन रक्सौल के संचालक सुश्री कविता भट्राई ने बच्चे को हर संभव शिक्षा दिलाने मे मदद की प्रतिबद्धता जताई ।
लेप्रा सोसाइटी के प्रतिनिधि दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि बंचित निर्धन व अनाथ बच्चों को उनकी शिक्षा में आर्थिक सहयोग हेतु जो भी संभव प्रयास होगा, परियोजना के माध्यम से मदद की जाएगी।
इस कार्यक्रम में लेप्रा सोसाइटी एवं लिटिल फ्लावर लेप्रोसी वेल्फेयर एसोसिएसन रक्सौल के पदाधिकारी कृष्णा कुमार यादव, जगत बहादुर, ओंप्रकाश समेत अन्य कई गणमान्य उपस्थित रहे।