रक्सौल।( vor desk )।शहर स्थित श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर के प्रांगण में ब्रह्मा कुमारीज रक्सौल शाखा द्वारा एक स्ट्रेस मैनेजमेंट का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ब्रह्मा कुमारीज द्वारा रक्सौल में यह कार्यक्रम स्ट्रेस मैनेजमेंट के ऊपर रखा गया वर्तमान समय को देखते हुए ताकि समाज के हर परिवार में सुख शान्ति भरपूर रूप से बनी रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राजू घले रहे,जो,कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य सफल रहा शहर के गण मान्य लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर के भाग लिया।सबों ने ब्रह्माकुमारी संस्था से ऐसे कार्यक्रम रक्सौल में निरन्तर आयोजन पर बल दिया।
वक्ता राजू घलेे ने अपनी वक्तव्य में कई उदाहरण द्वारा अलग-अलग तरीकों से अपने अनुभव को प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया मुख्य रूप से कि कैसे हम अपने जीवन को श्रेष्ठ बना सकते हैं ।किन किन विधियों द्वारा हम अपने जीवन को परिवर्तन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हम कैसे अपनी सोच से अपने विचारों की शुद्धिकरण से हम अपने स्वयं की सृष्टि की रचना कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि एक खुशहाल सुखी जीवन जीने के लिए अरबों खरबों रुपए की जरूरत नहीं पड़ती ।सिर्फ हम अपनी अच्छी सोच से अच्छे दिनचर्या से और अपने विचारों द्वारा हम अपने जीवन को सुखी बना सकते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में नगर परिषद के पूर्व सभापति ओम प्रकाश गुप्ता,सम्भावना संस्था के अध्यक्ष भरत गुप्ता , वार्ड पार्षद प्रेम चन्द्र कुशवाहा, पूर्व वार्ड कमिश्नर अशोक अग्रवाल शिक्षक राम जी प्रसाद ,शांतिनिकेतन स्कूल के प्रिंसिपल साइमन रेक्स समेत सैकड़ो श्रोता मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्मा कुमारीज रक्सौल शाखा की सेंटर इंचार्ज ज्ञानू बहन द्वारा किया गया । कलियां सेंटर और बीरगंज सेंटर से मीना दीदी और बेली दीदी भी मौजूद रहीं।कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र भाई ने किया और कार्यक्रम के व्यवस्थापक के रूप में लाल भाई राम भाई ,राजू भाई, प्रिंस भाई ,गणेश भाई सक्रिय रहे।