रक्सौल।( vor desk )।सीमा क्षेत्र में नशा खुरानी गिरोह की सक्रिय है,जो भोले भाले लोगों को अपना शिकार बना कर लूटने का काम करती है,लेकिन,पुलिस प्रशासन इस पर मूकदर्शक बनी हुई है।इसी क्रम में रक्सौल अनुमंडल के नरकटिया बाजार केपठान टोली निवासी एक युवा को नशाखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना डाला ।और लूट पाट कर ली।
रक्सौल रेलवे स्टेशन के समीप उक्त युवक नशे की हालत में लुढ़कने की स्थिति में था ।जिसकी सूचना के बाद स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह की नज़र उस युवक पर पड़ी।तदोपरांत श्री सिंह ने उस युवक को संभाला एवं स्टेशन के समीप दुकानदारों की मदद से उस से पूछताछ करने का प्रयास किया, तो ,युवक ने किसी भी तरह लड़खड़ाते हुए अपना पता आदापुर के नरकटिया बाज़ार के पठान टोली का पता सहित अपना नाम रेयाज खान तथा पिता का नाम नूर आलम बताया।
इसके उपरांत श्री रणजीत सिंह ने संस्था के सचिव डॉ मुराद आलम को इसकी सूचना दी।डॉ मुराद आलम ने अपने मित्र डॉ शमीम अहमद खान जो कि पठान टोली के ही निवासी हैं, उनको इस हाल से अवगत कराया तथा उस युवक का वीडियो एवं फ़ोटो भेजा जिससे उस युवक की पहचान हो सकी।उसके उपरांत युवक के घर वाले बोलेरो गाड़ी से स्टेशन के समीप आये तथा उसकी पहचान स्थानीय दुकानदारों के समक्ष कर ली तथा परिजनों ने बताया कि युवक अपने बुआ के इन्तकाल में मिट्टी देने आ रहा था ।परिजनों ने सूचना देने व उपचार -देख रेख के लिए स्वच्छ रक्सौल को धन्यवाद दिया।
इसमें सन्तोष जनक यह रहा कि युवक को स्वच्छ रक्सौल की पहल पर परिजनों से मिला दिया गया।लेकिन,सवाल यह है कि ऐसी घटनाएं,कब तक घटित होती रहेगी?स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने मांग की है कि नशा खुरानी गिरोह पर लगाम लगाई जाए,क्योंकि, इसकी चपेट में भोले भाले व मजदूर वर्ग के लोग चपेट में ज्यादा आते हैं,जो कड़ी मेहनत से धन कमा कर घर वापसी में होते हैं,या जरूरी कामो से निकले होते हैं।