रक्सौल।( vor desk )। ‘स्वच्छ रक्सौल’ के तत्वाधान में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शहर के परेउवा वार्ड नम्बर 01 में आयोजित इस शिविर में करीब डेढ़ सौ लोगों की जांच,उपचार व निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। जिसमें डॉ मुराद आलम के नेतृत्व में विभिन्न मरीजों का उपचार हुआ।
इस मौके पर मेडिकल टीम ने नन कम्युनिकेबल डिजीज की जांच की गई।और आवश्यक सलाह भी दी गई।
जांच में डायबिटीज मरीजों की संख्या 55 रही। जबकि ब्लडप्रेशर की शिकायत भी ज्यादा मिली। जाँच मंगलम जाँच घर के द्वारा किया गया ।
इस मौके रक्सौल पीएचसी के मेडिकल ऑफिसर डॉ0 मुराद आलम ने नन कम्युनिलेबल डिजीज को खतरनाक बताते हुए कहा कि ये संक्रामक नही हैं,लेकिन,जानलेवा है।क्योंकि,सही उपचार व स्वास्थ्य के प्रति सचेत नही रहे,तो,जीवन की अवधि कम हो सकती है।
वहीं,स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा प्रति सप्ताह यह कैम्प नगर परिषद के विभिन्न वार्डो में आयोजित होगी।इससे पहले भी निःशुल्क जांच शिविर लगती रही है।लेकिन,अब इसे निरन्तरता दी जाएगी।
स्वास्थ जाँच में राजन प्रसाद, अमलेश श्रीवास्तव, राज कुमार, आलोक श्रीवास्तव, म. अल्लाउद्दीन, मनीर आलम, मनीष पटेल, अशोक साह, महेश कुमार, रणजीत रंजन के द्वारा निःशुल्क दवा वितरण किया गया।
इधर,संस्था के राजन प्रसाद व राजकुमार ने बताया कि पुनः 07- फरवरी 2021 को हवाई अड्डा रोड़ में बोधि माई मंदिर के समीप निजी स्कूल में स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा । हमारा संकल्प स्वच्छ रक्सौल स्वस्थ रक्सौल का है।