रक्सौल।( vor desk )।देश के किसानों के लिए खेत और पेट के स्वामित्व पर खतरा पैदा करने वाले नया कृषि कानून को समाप्त कराने के लिए विगत 66 दिनों से संघर्षरत किसानों के समर्थन में बिहार महागठबंधन में शामिल दलों द्वारा शनिवार 30 जनवरी 2021 को आयोजित मानव श्रृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एक बैठक हुई। रक्सौल अनुमंडल के युवा राजद प्रखण्ड कार्यालय मे आयोजित की अध्यक्षता युवा राजद प्रखण्ड अध्यक्ष सह प्रखण्ड प्रभारी राष्ट्रीय जनता दल सैफुल आज़म ने किया।उक्त बैठक के माध्यम अनुमंडल वासियों से अपील किया गया कि नया कृषि कानून किसान व देशहित में नही है।आज जो खाध्य पदार्थों के दाम दिन दुगुनी रात चौगुनी बढ़ रही है।वह इस कानून का देन है क्योंकि इस कानून के तहत दैनिक उपयोग के खाद्य वस्तुओं का भंडारण असीमित कर दिया गया है।जिसका लाभ बड़े बड़े पूंजीपतियों को मिल रहा है और आम लोग महंगाई का मार झेल रहे है।इसलिए कल के कार्यक्रम में सबका सहयोग प्रार्थनीय है मौके पर प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ फखहरुद्दीन आलम,जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ रमेश सिंह,प्रखण्ड अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सद्दाम हुसैन,राजद नेता परमानन्द सहनी, राजद नेता जावेद आलम,मुन्ना यादव,इरफान आलम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।।