रक्सौल।( vor desk )।कोविड टिकाकरण के चौथे दिन 199 लोगों को टिका लगा।इसकी जानकारी रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि गुरुवार को दो सत्र स्थल पर टिकाकरण हुआ।जिसमें रक्सौल पीएचसी के सत्र स्थल व दूसरा डंकन हॉस्पिटल शामिल है।उन्होंने बताया कि सुपरवाइजर अमरनाथ( संगणक ) के देखरेख में डंकन हॉस्पिटल में कुल 119 व रक्सौल पीएचसी में 80 हेल्थ केयर वर्कर को टिका दिया गया।
रक्सौल पीएचसी के सत्र स्थल पर टिकाकरण अभियान में वैक्सिनेशन ऑफिसर के रूप में ज्योति कुंमारी,राजनन्दिनी सिंह, समेत दक्षा फारुखी,नितेश भारती, ऑब्जर्वेशन पदाधिकारी डॉ मुराद आलम,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,आइसीटीसी काउंसलर डॉ प्रकाश मिश्रा,एमएनई जयप्रकाश ,डाटा एंट्री ऑपरेटर निकुंज कुमार जीएनएम फिरदौस अनवर आदि उपस्थित थे।