रक्सौल।(vor desk )।खेल खेल में गणित सीखाने के लिए रक्सौल में शिक्षण केंद्र का शुभारंभ हुआ है।
शहर के पंकज चौक पर अवस्थित ‘रक्सौल मास्टर माइंड अबकस ‘ ने बच्चों को गणित सिखाने के लिए क्लास शुरू किया है।
इसका उद्घाटन शिक्षिका मधु शर्मा ने किया।जिसमे संचालिका शिखा रंजन,अजय कुमार व प्रिंस सोनी मौजूद थे।
इसकी संचालिका शिखा रंजन ने बताया कि यहाँ बच्चें कैलकुलेटर से भी ज्यादा तेज़ बन सकते हैं ।ट्रेनिंग के बाद चुटकियों में गणित के सवाल का हल कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि मास्टरमाइंड एबेक्यूज विश्व स्तरीय संस्था है।जिसकी फ्रैंचाइज़ी यहां शुरू की गई है।
अबेकस के शिक्षक सचिन का मानना है कि यहां अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।बच्चों की तादाद उत्साहित कर रही है।
क्लास एटेंड कर रहे शारधा काबरा,सिया,विभु, दिवित, नित्या,अम्सुला, कनिष्क,सत्यव्रत,तान्या ,दिव्यांशी,अर्थव,युवराज ,कृष ने बताया कि यहां स्कूल की तुलना में खेल कूद के बीच मैथ बनाने -पढ़ने में काफी आसानी हो रही है।