Monday, November 25

ट्रेन परिचालन व रेलवे रोड में लीज के मुद्दे को ले स्वच्छ रक्सौल का धरना-प्रदर्शन आज!

रक्सौल।(vor desk )। स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने रक्सौल-पाटलिपुत्र के बीच ट्रेन परिचालन व रेलवे रोड में पूर्व के लीजधारकों व फुटकर दुकानदारों को दुकान आवंटित करने की मांग को ले कर गुरुवार (21 जनवरी) को धरना प्रदर्शन का एलान किया है।यह धरना सुबह 10 बजे से आयोजित होगी।

संस्था के सचिव डॉ0 मुराद आलम ने बताया कि इसमे
रक्सौल रेलवे स्टेशन से सम्बंधित समस्याओं के समाधान के लिए आवाज उठाई जाएगी।इस एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन के बाद भी समस्या का समाधान नही हुआ,तो,उग्र आंदोलन होगा।

इसमे प्रमुख मांग में ट्रेन परिचालन करना है।कहा गया है कि प्रतिदिन हजारों लोग रक्सौल से मोतिहारी कोर्ट, इलाज और परीक्षा देने जाते हैं । कोरोना काल में बंद हुए ट्रेनो को पूर्व के भाँति परिचालन होना चाहिए

वहीं,स्टेशन रोड़ का नाला निर्माण स्लैब के साथ हो एवं स्टेशन रोड़ पर दैनिक सफाई करने के साथ मलबा हटना चाहिए।
साथ ही सालों से निर्माणाधीन लाइट वेट ओभरब्रिज का निर्माण अब तक पूर्ण नही हुआ।इसे अविलम्ब पूर्ण होना चाहिए।

इसी तरह प्रमुख मुद्दा रेलवे रोड में लीज को ले कर है।जिसके बारे में रणजीत सिंह का कहना है कि जब एक बड़े व्यवसाई को मॉल/अन्य भूमि दिया जा सकता है तो उन गरीबों क्यो नहीं? जो वर्षों से राजस्व (1996 तक ) देते आएं हैं।लीज आवंटन की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।पूर्व के लीज धारकों व फुटकर विक्रेताओं को लीज में प्राथमिकता दिया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!