Tuesday, November 26

रक्सौल पीएचसी में उप स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम को टेलीमेडिसिन का दिया गया प्रशिक्षण

रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टेली मेडिसिन के लिये चयनित स्वास्थ्य उपकेंद्र की एएनएम को टेली मेडिसिन से संबंधित जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया ।इस अवसर पर डॉ अमित जायसवाल ने
टेली-मेडीसिन से फायदा के बारे में बताया ।उन्होंने कहा कि उप स्वास्थ्य केन्द्र में नियुक्त एएनएम अब ऑन लाइन विशेषज्ञ डॉक्टर को मरीज के लक्षणों से अवगत करा कर उचित उपचार का मार्गदर्शन प्राप्त कर सकती हैं।जिससे मरीज को उप केन्द्र स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के विशेषज्ञ डॉक्टर से मिलने वाले इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। यह व्यवस्था इलाज के लिए बहुत ही कारगर है। डॉ. अमित जायसवाल ने कहा कि उप केंद्रों के हेल्थ और वेलनेस सेंटर बन जाने पर कई प्रकार की बीमारियों की दवाएँ और जाँचों की सुविधा स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य उपकेंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बदलने की कार्यवाही तेज कर दी गई हैं। इन सभी सेंटर्स पर लोगों का इलाज टेली मेडिसिन से किया जाएगा।इस बीच,मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक जय प्रकाश कुमार ने एएनएम को टेलीमेडिसिन ऑपरेटिंग का प्रशिक्षण दिया।इस मौके पर बीएचएम आशीष कुमार ,केयर के बीएम प्रियरंजन कुमार,सन्दीप कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

( रिपोर्ट:राकेश कुमार )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!