Tuesday, November 26

भेलाही में 15 दिवसीय डॉ भीम राव अम्बेडकर टी -ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित!

–विजेता व उपविजेता टीम को बाइक, फ्रिज ,एलसीडी,मोबाइल ,व शील्ड देकर किया जाएगा सम्मानित

पलनवा (vor desk )।थाना क्षेत्र के नथुनी दुर्गा उच्च विद्यालय पुरान्द्रा भेलाही के प्रांगण में रविवार को मॉर्निंग स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वधान में 15 दिवसीय डॉ भीमराव अम्बेडकर – टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ! जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा बिहार प्रदेश मुखिया संघ प्रभारी अजय पटेल,जिलापार्षद इंद्राशन कुमार,मुखिया आलोक राय नट,पूर्व मुखिया मोती बैठा,पूर्व मुखिया हरेंद्र दास, पूर्व सरपंच किशोरी चौधरी ,एनजीएम स्कूल के निदेशक अखलाख अहमद,रालोसपा नेता सुनील कुशवाहा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया! मुख्य अतिथि श्री पटेल ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुवे कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है ,क्यों कि मानसिक बिकाश के साथ -साथ शारीरिक बिकाश का होना अत्यंत आवश्यक है।कार्यक्रम में पहुचे अतिथियो का स्वागत क्लब के सदस्यों ने अंग बस्त्र व पुष्य गुच्छ देकर किया! आयोजन समिति के संयोजक बिकाश कुशवाहा व ब्यवस्थापक रंजीत सावंत,बृजलाल पेंटर,भूषण गुप्ता,रूपेश पटेल व दीपक गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि इस 15 दिवसीय टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही है! विजेता व उप विजेता टीम को मोटरसाइकल,फ्रिज,एलसीडी,मोबाइल व सील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। आज का उद्घाटन मैच कट्टी बलुवा ( नेपाल) व सिद्धपुर भरवलिया के बीच खेला जा रहा है।भरवलिया के टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग का निर्णय लिया।इस मैच में कॉमेंटेटर की भूमिका अनिल पटेल निभा रहे है।वही एम्पायर की भूमिका दीपक गुप्ता,असहाब आलम व हरिकृष्ण पटेल ने निभाई ।इस मौके पर सरपंच पति मदन गुप्ता,धर्मबीर चौरसिया,महेंद्र पटेल,गौतम पासवान,राजदेव पासवान,जितेंद शर्मा, रमेश पटेल,बिपिन मिश्रा, रामविनय साह, रसीद आलम सहित कई क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!