रक्सौल।( vor desk )।कड़ाके की ठंड में भी खिचड़ी महोत्सव का रंग खूब जमा।स्वच्छ रक्सौल द्वारा आयोजित इस खिचड़ी महोत्सव में सैकड़ों लोगों ने लिया खिचड़ी व तिलकुट का आनन्द लिया।बच्चे से ले कर बुजुर्ग तक इसमे शामिल हुए।
इस मौके पर स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि अपनी सभ्यता-संस्कृति को भूल कर प्रगति सम्भव नही।खिचड़ी महोत्सव आयोजन का उद्देश्य समाजिक समरसता कायम करना था।वहीं, संस्था के सचिव डॉ मुराद आलम ने खिचड़ी महोत्सव को यादगार बनाने के लिए सभी मेहमानों को दिल से धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में श्री राम जानकी मंदिर के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चन्द्र प्रसाद,वार्ड पार्षद प्रेम चन्द्र कुशवाहा, चीनी राम, जितेंद्र दत्ता,सुरेश चौहान, अनवर जी, जिला पार्षद – इन्द्रासन प्रसाद, कांग्रेस नेता राम बाबू यादव, जदयू के नगर अध्यक्ष सुरेश प्रसाद साह ,जद यू नेता सन्नी पटेल , सुरेश साह, सांसद प्रतिनिधि अनिल सिन्हा ,डॉ शरत चन्द्र,आशिष कुमार, डॉ सुल्तान,सन्दीप सिंह,संजय सिंह,आसमन यादव इत्यादि शामिल हुए।जबकि, संस्था के ओम प्रकाश ठाकुर,अमलेश श्रीवास्तव, राजकुमार गुप्ता,आलोक श्रीवास्तव,राजन कुमार,अरविंद कुमार ,आदि काफी सक्रिय दिखे।