रक्सौल।( vor desk )।सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए इन कृषि काले कानूनों पर रोक तो लगा दी है परंतु सरकार की बेरुखी के कारण बिहार समेत पूरे देश के किसान अब भी परेशान हैं ।अब गांव के सुदूर इलाकों के किसान भी इन काले कानूनों के रद्द किए जाने की मांग पर अड़े हैं ।उक्त बातें कांग्रेस नेता सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राम बाबू यादव ने पलनवा थाना अंतर्गत लौकरिया ग्राम में किसानों की एक सभा को संबोधित करते हुए कही। साथ ही श्री यादव ने कहा के आज इस कप कपाती ठंड में पूरे देश के किसान आंदोलनरत हैं और काले कृषि विधेयक को वापस किए जाने की मांग पर अड़े हैं। परंतु सरकार की बेरुखी ने सैकड़ों किसानों को मौत के घाट उतार दिया ,बावजूद इसके सरकार ने अब तक कृषि विधेयकों को वापस नहीं लिया है। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने किसानों की खस्ता हालत को देखते हुए सरकार को फटकार लगाते हुए तत्काल इस कानून पर रोक तो लगा दी है। परंतु किसान अभी इसे नाकाफी समझ रहे हैं और इन कानूनों को वापस लिए जाने की माँग पर अड़े हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों की हितैषी बनने वाली एनडीए की सरकार को इस कृषि विधेयक को वापस लेना ही होगा। देश के अन्नताओं के साथ देश का हर सच्चा नागरिक खड़ा है ।
इस मौके पर आंदोलनरत किसानों की शहादत पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किया गया।जिसमे राम अनुज पटेल, ओम प्रकाश यादव, मुमताज खान ,कोमल पासवान, भागीरथ पटेल ,मुन्ना सिंह, इदरीश मियां ,आदि सैकड़ों किसान व ग्रामीण उपस्थित रहे।