रक्सौल ।(vor desk )।शहर में मकर संक्रान्ति पर्व को पूरे धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर बजरंग दल हिंदुस्तान द्वारा आस पास के गाव और कस्बों में रह रहे निर्धन,गरीब बस्ती के लोगो को निमंत्रण देकर भोज कराया गया।
मौके पर दल के प्रदेश अध्यक्ष कुशाल कुशवाहा ने कहा कि पूरे एक माह के बाद खरमास महीने का अन्त होता है,इसे समाप्ति के बाद हिन्दू धर्म में फिर से नए नय कार्य का शुभारम्भ होता है।
मौक़े पर प्रदेश छात्र अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बताया कि इस दिन भगवान सूर्य नारायण उत्तर दिशा की तरफ प्रयाण करते हैं, उस दिन उतरायण (मकर संक्रांति) का पर्व मनाया जाता है, इस दिन से अंधकारमयी रात्रि कम होती जाती है और प्रकाशमय दिवस बढ़ता जाता है,उत्तरायण का वाच्यार्थ है कि सूर्य उत्तर की तरफ, लक्ष्यार्थ है आकाश के देवता की कृपा से ह्दय में भी अनासक्ति करनी है | अर्थात् हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सारे शुभ कार्य को पुन शुरू किया जाने का मुहुर्त आरंभ हो जाता है।
कार्यक्रम में दल के मंकेश्वर शर्मा,प्रेम गुप्ता, जीतेश राणा,सुशील रौनीयार, न्यू भारतीय युवा संगठन के मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार पटेल, मुकेश कुमार,आशीष कुमार,आकाश कुमार, अभिषेक भारती, प्रिंस बर्नवाल, अभिषेक बर्नवाल,मोहित मिश्रा,अरुण गुप्ता, हरिनारायण गुप्ता,आकाश कुमार, सभी प्रदेश प्रभारी,जिला प्रभारी,नगर प्रभारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।