रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल स्थित के सी टी सी कॉलेज में इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्यवक प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई ।जिसमें इग्नू को नैक में A ++ ग्रेड मिलने पर इग्नू परिवार में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े सभी सदस्यों को बधाई दी गई ।प्रोफ़ेसर सिन्हा ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नैक मूल्यांकन कराने वाला इग्नू भारत का पहला मुक्त विश्वविद्यालय बन गया है । आज सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ।प्रो0 सिन्हा ने कहा कि नैक का सर्वोत्तम ग्रेड प्राप्ति इग्नू के ऑनलाइन नामांकन, कदाचार मुक्त परीक्षा, निष्पक्ष मूल्यांकन तथा पारदर्शी व्यवस्था का परिणाम है ।बैठक में निकट भविष्य में काउंसलरों की कार्यशाला, असाइनमेंटों का मूल्यांकन तथा इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।बैठक में नैक मूल्यांकन के दौरान अपनी तैयारी हेतु क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा के निदेशक डॉक्टर शंभू शरण सिंह सहित सभी पदाधिकारियों को अपना प्रेरक बताया गया एवं आभार व्यक्त किया गाया ।ज्ञातव्य है कि इग्नू का नैक मूल्यांकन इसी माह 5 से 7 जनवरी के बीच संपन्न हुआ है। प्रोफेसर सिन्हा ने इग्नू को इस क्षेत्र के लिए वरदान बताते हुए छात्रों से अधिक से अधिक संख्या में स्नातक कला,वाणिज्य एवं स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य सहित कई डिप्लोमा,सर्टिफिकेट प्रोग्रामों में नामांकन लेने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि जिन छात्रों का नामांकन किसी कारण से विश्वविद्यालय में नहीं हो पाया है वह इग्नू में सीधे नामांकन ऑनलाईन ले सकते हैं जिसकी परीक्षा केसीटीसी कॉलेज में ही होगी। अनुसूचित जाति जनजाति के छात्रों के लिए निशुल्क पढ़ाई होती है ।उनका नामांकन में एक पैसा खर्च नहीं लगेगा ।पुस्तकें भी निःशुल्क मिलती है। बैठक में डॉ0 जगदीश प्रसाद गुप्ता, सहायक समन्वयक डॉ0 अनिल कुमार, संजीत कुमार, अजित ठाकुर, शशिभूषण तिवारी, निशांत सिंह ,राहुल राउत,श्रीकिशुन प्रसाद एवं वाजिदा बानो आदि उपस्थित थे ।