रक्सौल।( vor desk )।बजरंग दल हिन्दुस्तान ने युवाओं के प्रेरणा स्रोत हिंदू धर्म और संस्कृति के ध्वजवाहक युगपुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई ।कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर बजरंग दल हिंदुस्तान के सभी वक्ताओ ने वैश्विक स्तर पर सनातन धर्म और संस्कृति को प्रतिस्थापित करने में उनके योगदान की विस्तार से चर्चा किया और युवाओं को उनसे प्रेरणा लेते हुए समाज और देश के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करने की सीख लेने का आवाहन किया। वक्ताओं ने कहा स्वामी विवेकानंद का वाक्य उठो जागो आगे बढ़ो जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए तब तक लक्ष्य की तरफ बढ़ते रहो आज भी समीचीन है। वैश्विक स्तर पर उन्होंने भारतीयता और भारतीय संस्कृति को जो महत्वपूर्णस्थान प्रदान किया ,वह आज भी अनुकरणीय है। युवा दिवस को मुख्य रूप से कुशाल कुशवाहा, प्रिंस कुमार,आदि ने संबोधित किया ।इस अवसर पर बजरंग दल हिंदुस्तान के प्रेम गुप्ता,प्रिंस कुमार ,मनकेस्वर शर्मा,सुभाष कुमार,सुशीलरौनियार,अभिषेक भारती, इरसाद,अभिषेक बरनवाल,पूरण ,आकास पटेल ,भैरोकुशवाहा, संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।