आदापुर।(vor desk) प्रखंड अंतर्गत श्यामपुर में सवा करोड़ की लागत से बन रहे पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास सोमवार को रक्सौल के विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने किया।
इस दौरान आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि मैं घोषणाओं में विश्वास नही रखता,बल्कि,काम करना चाहता हूँ। विकास कार्यो को अमलीजामा पहनना मेरी प्राथमिकता होगी। इसके लिए वे दिन रात प्रयासरत हैं। विधायक श्री सिन्हा ने सभी तरह के भेदभाव को भुलाकर जातीय व पक्षपात वाली राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्यो में सबकी सहभागिता को शामिल करने का संकल्प लेते हुए सबको आश्वस्त किया कि वे सभी आमजनों के अपार स्नेह व समर्थन से प्रतिनिधि बने हैं।इसलिए वे सबके प्रतिनिधि हैं न कि किसी खास एक दल के प्रतिनिधि बनकर आपके सामने हैं। विधायक ने आमजनों से बेहिचक व बिना किसी के माध्यम सीधे अपनी समस्याओं से अवगत कराने की अपील की। जिसके निदान हेतु वे स्वयं पूरी तत्परता से जुटे रहेंगे। वहीं समारोह के दौरान स्थानीय बीडीओ आशीष कुमार मिश्र के द्वारा उक्त पंचायत भवन की महत्ता व उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए इससे आमजनों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूरे विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही कहा कि सरकार प्रायोजित योजनाओं का लाभ आमलोगों तक सहज रूप में उपलब्ध हो इसके लिए वे व्यक्तिगत रुचि से लगे रहते हैं व जनप्रतिनिधियों की संवेदनशीलता एवं सहयोग से विकासात्मक कार्यो को गति मिलती रहती है, इसके लिए वे स्थानीय मुखिया अफसाना खातून को धन्यवाद भी दिया।
मौके पर किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लालबाबू सिंह,श्यामपुर पंचायत के मुखिया कंटू जी ,भाजपा के वरिष्ठ नेता शेषनाथ चौधरी ,जिला प्रवक्ता राजकिशोर राय ,पूर्व उप प्रमुख रामजीवन बैठा, भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष धीरेंद्र निराला, रमेंद्र कुशवाहा ,भरत सिंह ,हीरालाल प्रसाद ,पारस प्रसाद ,प्रभु प्रसाद शत्रुघ्न दुबे ,दिलीप कुशवाहा, भवानीपुर मंडल अध्यक्ष संजीव सागर, शिवपूजन प्रसाद ,किशोरी पटेल ,सरपंच श्रीमती देवी ,महेश पटेल ,सतीश पांडे, दसई पासवान, विनोद चौधरी ,नवल किशोर गुप्ता आदि की उपस्थिति रही,