Monday, November 25

श्रीराम जानकी मंदिर समिति की नयी कमिटी का गठन,अध्यक्ष बने जय प्रकाश गुप्ता

रक्सौल।(vor desk)। शहर के श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में श्रीराम जानकी मंदिर सह विवाह भवन समिति की विशेष बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने की। बैठक में पुरानी कमिटी को भंग कर सर्वसम्मति से नयी कमिटी का गठन किया गया। समिति के संस्थापक सदस्य सह संरक्षक भरत प्रसाद गुप्त ने समिति के नये सत्र के अध्यक्ष पद के लिए जयप्रकाश गुप्ता का नाम प्रस्तावित किया, जिसे सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से अनुमोदित किया तथा इसके साथ ही जगदीश प्रसाद को उपाध्यक्ष, दीनानाथ प्रसाद को सचिव, बैजू जायसवाल को सहसचिव, उपेन्द्र कुमार को कोषाध्यक्ष, विनोद कुमार गुप्ता को अंकेक्षक, रजनीश प्रियदर्शी को मीडया प्रभारी, जयप्रकाश अग्रहरि को कार्यालय सचिव तथा सुभाष प्रसाद, नारायण प्रसाद, द्वारिका सर्राफ, विजय वर्णवाल, रामाशंकर प्रसाद, भारतभूषण, संतोष कुमार आदि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में तथा भरत प्रसाद गुप्त को संरक्षक के रूप में सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। संस्थापक सदस्य सह संरक्षक भरत प्रसाद गुप्त ने नवगठित समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को नये उत्तरदायित्व ग्रहण करने के लिए स्वागत करते हुए इस बात को रेखांकित किया कि श्रीरामजानकी मंदिर सह विवाह भवन समिति ने
कई झंझावातों को झेलकर वटवृक्ष का आकार प्राप्त किया है। इसके मूल में कई लोगों के त्याग, सहयोग, समर्पण एवं नि:स्वार्थ सेवा भाव रहा। फलस्वरूप यह ऐतिहासिक धरोहर अक्षुण्ण रहा। श्री गुप्त ने यह भी कहा कि समाज के सभी वर्गों से नयी कमिटी में शामिल चुनिंदा उर्जावान लोग इस नवगठित कमिटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य आपस में समन्वय स्थापित कर,सकारात्मक एवं विकासपरक दृष्टिकोण के साथ इसके समग्र विकास के लिए कृतसंकल्पित होंगे। समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का उनमें भरोसा जताने के लिए आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने सबों को आश्वस्त भी किया कि श्रीराम जानकी मंदिर सह विवाह भवन की नयी समिति कार्यप्रणाली में पूर्णतयाः पार्दर्शिता बरतते हुए सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ सामंजस्य स्थापित कर इसके समग्र विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए सतत् प्रयासरत रहेगी तथा बदलते समयानुसार इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। जिससे श्रीराम जानकी मंदिर सह विवाह भवन समिति अपने अभीष्ट को प्राप्त कर सके। बैठक में अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई तथा समापन नये अध्यक्ष के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। इसकी जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!