रक्सौल।( vor desk )। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की केसीटीसी कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताजनों ने केसीटीसी कॉलेज के मुख्यद्वार पर मुंशी सिंह महाविद्यालय, मोतिहारी के प्रचार्य का पुतला दहन किया। यह पुतला दहन हाल ही में मोतिहारी में अभाविप के कार्यकर्ताजनों पर किये गए मुकदमे के विरोध में किया गया। दरअसल अभाविप के कार्यकर्ता नित्य वर्ष के भांति इस बार भी संगठन के प्रचार प्रसार व राष्ट्रवाद के समर्थन में “वंदे मातरम” आदि के स्लोगन का दीवाल लेखन किया था । ऐसे कार्यक्रम वर्षों से पूरे देश भर में होते हैं जिनमें अन्य छात्र संगठनों के भी तरफ से सहभागिता रहती है। पर इसी स्लोगन को लिखने के को लेकर तानाशाही रवैया अपनाते हुए अभाविप के कार्यकर्ताजनों पर प्राचार्य द्वरा प्राथमिकी दर्ज करा दी गई। प्राचार्य द्वारा बयान जारी होता है कि भारत माता की जय वन्दे मातरम दीवाल पर लिखना आपत्तिजनक है।पुतला दहन के पश्चात आयोजित सभा को संबोधित करते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कहा कि एमएस कॉलेज जिले का सुप्रसिद्ध कॉलेज रहा है। इस कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य द्वारा जिस तरह से निर्दोष छात्रों के ऊपर गलत तरीके से एफआईआर की गई है, वह प्राचार्य के हिटलरशाही रवैये को दर्शाती है। अगर प्रचार्य अतिशीघ्र मुकदमा वापस नहीं लेते है तो आगे और भी कड़ा विरोध किया जाएगा।
संगठन के पूर्व कार्यकर्ता कमलेश कुमार ने घटना पर गहराआक्रोश जताते हुए कहा कि वंदे मातरम भारत माता की जय कहां था राष्ट्र भक्ति दर्शाती है एक राष्ट्रवादी छात्र संगठन है।
मौके पर मौजूद एसएफड़ी जिला प्रमुख सह पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रशांत कुमार, नगर मंत्री सूरज सर्राफ,विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता कमलेश कुमार,उज्जवल कुमार,करन सोनी,पवन पांडेय,प्रकाश गुप्ता,मुकेश बरनवाल,बबलू,दीपक कुशवाहा, राजवीर सिंह,राहुल ,रितिक आदि छात्र मौके पर उपस्तिथ रहे।