Saturday, November 23

युवा सहयोग दल ने रक्सौल नगर परिषद प्रशासन को सौंपा ज्ञापन,12 सूत्री मांग से कराया अवगत!

रक्सौल।(vor desk ) शहर की विभिन्न समस्याओ पर युवा सहयोग दल ने नगर परिषद को ज्ञापन सौंपा । कार्यपालक पदाधिकारी , सभापति एवं उपसभापति की अनुपस्थिति में दल के प्रतिनिधिमंडल को परिषद के बड़ा बाबू चन्द्र शेखर सिंह को ज्ञापन दिया । युवा सहयोग दल के सदस्य पहुचे तो मालूम हुआ की कार्यपालक पदाधिकारी तीन दिनोकी छूटी पर है| और जब सभापति जी कों फ़ोन किया गया तो फ़ोन बंद था और उपसभापति जी के पति जी से बात हुई तो उन्होंने बताया की हम आध या एक धंटे के बाद आएंगे।तभी किसी ने बताया की सभी कर्म चारी 11:00 बजे के बाद आते है और सभापति,उपसभापति जी 1:30 में आते है अगर किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप लोग बड़ा बाबु जी से मिल सकते है ।दल ने नगर परिषद् के बड़ा बाबू से मिलकर ज्ञापन दिया ।साथ ही दल के अध्यक्ष संतोष छात्रवंशी नेज्ञापन देने के बाद उन्होंने शहर के समस्याओं पर बात करते हुए बड़ा बाबु जी से पूछा कि इससे पहले दल ने जो ज्ञापन दिया था उसपर अभी तक कोई कारवाही नहीं हुई है |बस इतना हुआ है की पुरे वार्ड के लाईट को हटा लिया गया और अभी तक उसे नहीं लगाया गया है ।दूसरा काम यह हुआ है कि सभी नालियो को साफ किया गया पर अभी तक उसपर ढक्कन नहीं लगाया गया है ।नागा रोड चौक से जो नाली निकलती है वह अभी तक वैसा ही है ।रैनबसेरा के नाम पर नागा रोड चौक पर जो घर बनवाया गया है वह आज तक एसे ही है ।पोस्ट ऑफिस से कूड़ा करकट हटा के पुराने नगर परिषद कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग पर कर दिया गया है । इसके अलाव कई ऐसे कार्य है जिसे बताने में मुझे शर्म आ रही है ।जिस शहर के सभापति,उपसभापति,बड़ा बाबु है उसी शहर की ऐसी दशा है यहाँ तक कि नगर परिषद् के द्वारा शहर में पांच जगह चिन्हित किया गया था ।पार्किंग के लिए पर अभी तक बन नहीं पाया है।साथ ही एसे कई समस्याओ के बारे में बात की ।साथ ही दल के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर बसा मुख्य शहर रक्सौल में मात्र हम छात्रों को पढ़ने के लिए एक ही हाई स्कूल है। जिसे नगर परिषद द्वारा ही नहीं अनुमंडल के द्वारा भी उसे अनदेखा कर दिया गया है। हजारीमल हाई स्कूल के सामने की 10 फीट की नाली आज वहां से फेंके गए कूड़ा करकट जान लेने पर उतारू उनके गंध से हम छात्रों को स्कूल जाने से डर लगता है कहीं किसी प्रकार की बीमारी ना हो जाए पर हम स्कूल जाने पर मजबूर हैं। साथ ही हाई स्कूल के गेट पर अवैध रूप से पिकअप पार्किंग किया जाता है। हजारों कर्मचारी हजारों नेतागण उसी रास्ते से होते हुए अपने घर या अपने कार्यालय जाते हैं पर किसी भी व्यक्ति को इस स्कूल की दशा पर तरस नहीं आता है। सभी इसे अनदेखा कर अपने कार्य के लिए चले जाते हैं। सभी समस्याओं को देखते हुए युवा सहयोगी दल ने निम्न मांग किया है कि
(1) नगर में पशुओं की स्वच्छंदता पर रोक लगायी जाय ।
(2) सभी प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए |
(3) गरीबोँ रिक्शा , टमटम एवं सड़क पर रहने वाले लोगो के लिए रैनबसेरा का निर्माण किया जाए,बनने तक ठंडक में अस्थायी व्यवस्था किया जाए |
(4) नगर हेतु सिवरेज की व्यवस्था की जाय ।
(5) जलजमाव की समाप्ति एवं भविष्य में उसको रोकने हेतु उचित प्रबंध किया जाए।
(6) जल्द से जल्द नगर में खेलकूद,पार्क बनाया जाए।
(7) नगर में बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए नगर परिषद द्वारा लोगों को जागरूक किया जाए।
(8) पूर्व नगर कार्यालय में पुस्तकालय का निर्माण करवाये ताकि छात्रों हो पढाई में हो रहे दिक़्क़त दूर हो |
(9) जाम की समस्याओं को रोकने के लिए नगर परिषद द्वारा चिन्हित पांच जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की जाए।
(10) हर मोहल्ले में रोग से बचाव हेतु कीटनाशक दवाओं का छिड़काव प्रारंभ किया जाए।
(11) पूर्व नगर कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग पर इकट्ठा होने वाले दुर्गंधित कूड़ा करकट को अन्यत्र ले जाया जाए।ताकि,शहर की छवि खराब न हो।
(12) नगर के प्रत्येक वार्ड में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए। इन समस्याओं में से नगर परिषद द्वारा 9 समस्याओं का निदान करने का आश्वासन देते हुए चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि नगर परिषद द्वारा इन 9 समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाएगा। नगर परिषद द्वारा जो नहीं किया जा सकता वह हमारे माननीय सांसद और विधायक के द्वारा ही हो सकता है।मौके पर युवा सहयोग दल के महासचिव अनमोल तिवारी ने नगर परिषद के बड़ा बाबू को कहा कि अगर जल्द से जल्द इन समस्याओं को हल नहीं किया जाता है तो दल आंदोलन करने पर बाध्य होगा। इस दौरान दल के उपाध्यक्ष अरूण कुमार, साजन कुमार, नगर अध्यक्ष समरजीत कुमार,पंचायतअध्यक्ष विकेश पासवान, मीडिया प्रभारी रौनक रौनियार, सहसचिव प्रकाश श्रीवास्तव, महासचिव मनीष कुमार, दल के कॉलेज अध्यक्ष राज वर्मा, नगर सह सचिव रोहित कुमार, पिंटू कुमार, सूरज पटेल, सतीश कुमार, उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!