अभाविप के नई कमिटी का हुआ घोषणा, पुराना भंग
रक्सौल।(vor desk)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रक्सौल इकाई का पुनर्गठन प्रो.पंकज कुमार के अध्यक्षता में किया गया। प्रो.पंकज कुमार ने पुराने इकाई को भंग कर नए इकाई का घोषणा किए। इस मौके पर जिला एसएफडी प्रमुख सह छात्र संघ अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि संगठन स्थापना काल से छात्र समाज देश हित मे निरंतर काम करते आ रहा है। संगठन का उदेश्य राष्ट्र पुनर्निर्माण है। इसी पद्धति को ले कर संगठन कार्य करतें आ रहा है, छात्र निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण संभव है। पूर्व नगर मंत्री अंकित कुमार ने बताया कि छात्र कल का नही आज का नागरिक है। देश का भविष्य युवा हैं। साथ ही प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सूरज कुमार ने बताया की स्वामी विवेकानंद जी आदर्शो को मानते हुए विद्यार्थी परिषद छात्र हित और राष्ट्र हित हेतु निरंतर लड़ाई लड़तें आ रहा है। चाहे आपातकाल चाहे आपातकाल जैसे कठिन परिस्थिति हो या फिर वर्तमान में घटित कोरोना जैसी महामारी, हर समय विद्यार्थी परिषद बढ़ चढ़कर समाज मे अपना योगदान देता आ रहा है। साथ ही सूरज कुमार ने नवनिर्वाचित सभी दायित्वधारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
नये टीम में
नगर अध्यक्ष प्रो. नारद प्रसाद,
नगर उपाध्यक्ष: अजय मिश्र, अमित श्रीवास्तव, चंदन सिंह, नगर मंत्री :सूरज श्रॉफ, नगर सह मंत्री प्रभात श्रॉफ, संतोष राज, शुभाष कुमार,
कार्यालय मंत्री रबिश कुमार,
सह कार्यालय मंत्री मिठू कुमार
मीडिया प्रभारी अरुण कुमार,
सह मीडिया प्रभारी रोहित कुमार उज्ज्वल, नगर एसएफडी प्रमुख रौशन कुमार सह प्रमुख आदित्य राज सिंह,
छात्रा प्रमुख चांदनी कुमारी,
कार्यकारणी सदस्य, अंकित कुमार,नितेश कुमार,कुंदन कुमार,ऋतु राज,करण सोनी,राकेश शर्मा,ललन कुमार,जयेश कुमार, चंदन भीम, विकास, जितेंद्र। उक्त मौके पर उपस्थित विश्वविद्यालय प्रमुख प्रो. पंकज कुमार,जिला ऐसएफडी प्रमुख सह छात्र संघ अध्यक्ष प्रशांत कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज कुमार,पूर्व नगर मंत्री अंकित कुमार ,संतोष राज,कुंदन पटेल,रौशन कुमार,रितेश कुमार,राहुल रावत,रोहन सिंह, प्रकाश गुप्ता व आकाश गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।