रक्सौल।(vor desk) भारत वर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के 86 वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन रक्सौल शाखा के तत्वाधान में रूप बहार परिसर में ‘अन्नपूर्णा की रसोई’ का आयोजन किया गया। जिसके तहत खिचड़ी का वितरण किया गया।
मारवाडी़ सम्मेलन रक्सौल के सचिव सीताराम गोयल ने बताया कि जनसेवा कार्यक्रम आयोजित करना सम्मेलन की कार्यसूची में हमेशा से रहा है। उसी के तहत स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में खिचड़ी के भोग का वितरण किया गया। श्री गोयल ने यह भी बताया कि सेवाकार्य से हमारे मन को अनंत सुख प्रदान करता है। साथ ही जनहित में कार्य करने हेतु ऊर्जा मिलती है। इसलिए सम्मेलन समय-समय कोई न कोई आयोजन करना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल रहता है । नये वर्ष 2021 में सम्मेलन का विभिन्न सेवा कार्य जारी रहेगा। इस मौके पर सम्मेलन के अध्यक्ष महेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल , उमेश सिकारिया, हेमन्त अग्रवाल , केशव गोयल, श्रवण शर्मा , गोविंद मरोदिया ,पंकज खेतान ,विजय मिश्रा, महेश छापरिया, उमा शंकर ठाकुर,रजनीश शर्मा,विशेष सिकारिया, राम किसन केसान, श्रवण शर्मा, पुरुषोत्तम अग्रवाल,पिंटू राय समेत मारवाड़ी सम्मेलन के कई सक्रिय सदस्यों ने खिचड़ी वितरण में अपना उल्लेखनीय योगदान किया।