Saturday, November 23

राजनीति में बेबाक विचार रखने वाले नेता थे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी:कविता भटराई

भाजयुमो के तत्वावधान में मनाया गया पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती

रक्सौल।(vor desk )।अटल बिहारी बाजपेई राजनीतिक क्षेत्र के अजातशत्रु थे और भारत के अमूल्य धरोहर थे। जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया । उक्त बातें स्थानीय भारतीय पब्लिक स्कूल में आयोजित अटल जी के जन्म दिवस पर विशेष कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजयुमो के संगठन जिला रक्सौल के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर मनीष दुबे ने कहा । प्रो0 दुबे ने कहा कि वाजपेई जी के असाधारण व्यक्तित्व को देखकर तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि आने वाले दिनों में यह व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री जरूर बनेगा । कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए लिटिल फ्लावर पड़ोसी हॉस्पिटल की प्रमुख कविता भटराई उर्फ माताजी ने कहा कि अटल जी ने विदेश मंत्री का दायित्व संभालने के बाद पहले ऐसे नेता थे जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासंघ में हिंदी भाषा में संबोधित किया। राजनीति में बेवाक विचार रखने वाले राजनेता थे जिन्होंने कहा था कि राजनीति काजल की कोठरी है । कई विषयों पर उनके विचार और सोंच आज भी प्रांसगिक है ।उन्होंने यह भी कहा था कि भुखमरी ईश्वर का विधान नहीं है मानवीय व्यवस्था की विफलता का परिणाम है ।पारस्परिक सहकारिता और त्याग की प्रवृत्ति को बल देकर ही मानव समाज प्रगति और समृद्धि का पूरा पूरा लाभ उठा सकता है।उन्होंने हर खेत को पानी और हर हाथ को काम के सिद्धांत को धरातल पर उतारने का कार्य किया ।

भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश के संयोजक डॉ प्रोफेसर अनिल कुमार सिन्हा ने कहा की अटल जी किसानों के लिए 1973 में जेल गए थे ।किसान क्रेडिट कार्ड प्रधानमंत्री बनने के बाद किसानों के लिए उन्होंने लाया था जिसका उपयोग आज भी किसान पूरे देश में करते हैं और अपने विकास को सुनिश्चित करते हैं । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुड्डू सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अटलजी ने देश के सर्वहारा वर्ग की भी चिंता की और शिक्षा को भी जन जन तक पहुंचाने के लिए काम किया।देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी उनकी सोंच को कार्यरूप देने का कार्य कर रहे हैं। युवकों को उनकी जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए । कार्यक्रम में धर्मनाथ प्रसाद, कन्हैया सिंह, उदय सिंह, प्रोफेसर शंकर ठाकुर ,रविंद्र कुमार सिंह ,ओम ठाकुर, राम शर्मा ,,कृष्णा यादव ,मनोज श्रीवास्तव, अवधेश कुमार दुबे,, नवीन सिंह ,प्रभात वर्णवाल, मनकेश्वर शर्मा,, प्रेम कुमार ,संजय पटेल ,राकेश रंजन वर्मा ,आदित्य तिवारी,, मदन पटेल ,विजय कुशवाहा ,,पिंटू गिरी, राजेश तिवारी ,कुंदन सिंह ,अभिषेक कुमार सिंह, सुमित कुमार, संतोष कुमार आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। धन्यवाद ज्ञापन भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष रामबाबू शर्मा ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!