आदापुर।(vor desk)।प्रखंड के आंध्रा पकही पंचायत अंतर्गत लतीयाही गाँव में हो रहे एलपीएल टूर्नामेंट फाइनल मुकाबला जैसिनपुर बनाम मोतिहारी के आयोजन में जैसिनपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बुलाए गए रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के महागठबन्धन पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव व राजद( युवा ) के जिला महासचिव मो. कमरूद्दीन मंसुरी सम्मिलित हुए। उक्त मैच पिछले 10 दिनों से चल रही है, जिसका फाइनल मुकाबला आज सम्पन्न हुआ। इस मैच का सबसे रोमांचक क्षण उस वक्त देखने को मिला जब मोतिहारी के टीम में शामिल बल्लेबाज चिन्टू ने एक ही ओवर में 5 छक्के मारते हुए शानदार पारी खेल 66 रन मारा। आपको बता दें कि जैसिनपुर ने टॉस जीत कर 19 ओवर खेलने के बाद 10 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए थे।जिसको मोतिहारी टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर ही 155 रन बनाते हुए जीत हासिल कर लिया। साथ ही जितने वाले टीम को रक्सौल महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू प्रसाद यादव के द्वारा जीते हुए टीम मोतिहारी कैप्टेन छोटू सिंह को सीरीज के साथ 10,000 रुपये ईनाम स्वरूप दिया। गया साथ ही हारे हुए टीम के कैप्टेन मोतिउरह्मान को मो.कमरूद्दीन मंसूरी द्वारा सीरीज के साथ 500 रुपैया का पुरस्कार दिया गया। मैच में अंपायर के रूप में साबिर अल्ली और मोतिउल्लाह शेख शामिल हुए।