रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 9 माह से 5 साल के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का चार दिवसीय अभियान बुधवार को शुरू हुआ। अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 एसके सिंह ने एक साल एव दो साल के बच्चों को विटामिन ए की छः माही खुराक पिला कर इस अभियान की शुरुवात की।
कोरोना काल मे बेहतर इम्युनिटी के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी छः माही अभियान के तहत यह कार्यक्रम 26 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक चलेगा। डॉ. एसके सिंह ने बताया कि 9 माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को
पौष्टिक आहार के साथ ही उनके लिए विटामिन ए की खुराक देना जरूरी है।इस खुराक से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। कुपोषण में कमी भी आती है। विटामिन ए की कमी से बच्चे लगातार बीमार पड़ते हैं। आंखें कमजोर होती हैं। यह जानलेवा भी बन जाता है।
उन्होंने अपील किया कि सभी माताएं नजदीकी केंद्रों पर पहुंचकर अपने-अपने बच्चों को विटामिन ए की खुराक अवश्य पिलाएं।
बताया गया कि कोरोना गाइड लाइंस का पालन करते हुए बच्चों के परिवार की ओर से उपलब्ध कराए गए चम्मच से ही यह ड्राप पिलाया जा रहा है।सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि इस दौरान सर्दी खांसी बुखार के लक्षण दिखते ही बच्चों को अस्पताल में दिखाएं।साथ ही एमसीपी कार्ड व विटामिन ए टैलिसिट पर खुराक पिलाने के बाद तिथि अवश्य अंकित करें।यदि किसी बच्चे में कोई प्रतिकूल लक्षण दिखता है,तो,104 नम्बर पर कंट्रोल को कॉल करें।
इस अवसर पर डॉ राजीव रंजन, डॉ अमित जायसवाल, डॉ मुराद आलम,बी.एच.एम आशीष कुमार, यूनिसेफ के बी.एम.सी अनिल कुमार, एड्स परामर्शी डॉ प्रकाश कुमार मिश्र,मूल्यांकन एव अनुश्रवण सहायक जयप्रकाश,बी.एम. प्रियरंजन आदि उपस्थित थे।( रिपोर्ट:राकेश कुमार )