रक्सौल।( Vor desk )। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की।रक्सौल इकाई द्वारा जलियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह कार्यक्रम इस हत्याकांड के शताब्दी वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में स्थानीय पोस्ट ऑफिस चौक पर शनिवार की देर सन्ध्या आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शहीदों के श्रद्धांजलि स्वरूप 100 दीपों को प्रज्वलित किया गया। इस कार्यक्रम के पश्चात एक सभा आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रो० पंकज कुमार ने कहा कि देश की आजादी के लिए हुए संघर्ष में अपने प्राण न्योछावर करने वाले रणबांकुरों को सदैव याद करेगा। जलियांवाला बाग हत्याकांड में जिस प्रकार शांतिपूर्ण सभा करने वाले निर्दोष व निहत्थे देशवासियों पर जनरल डायर द्वारा सरेआम गोली चलाई गई, वह इतिहास में काले अक्षरों में अंकित है। इस हत्याकांड के बाद देश के आजादी की लड़ाई को नई गति मिली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संपूर्ण देश में जलियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानी को याद करते हुए उनके सम्मान में राष्ट्रीय स्तर पर हर एक ईकाई में श्रद्धांजलि सभा कर रही है, इसी के तहत आज रक्सौल इकाई द्वारा रक्सौल के ह्रदय स्थली- पोस्ट ऑफिस चौक पर यह कार्यक्रम आयोजित की गई। इस कार्यक्रम को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुबोध कुमार, सूरज कुमार,नगर उपाध्यक्ष अजय मिश्रा, नगर मंत्री अंकित कुमार कॉलेज अध्यक्ष प्रभात कुमार , दामोदर कुमार, सूरज शराफ, बैजू कुमार, मनीष कुमार, सूरज रौनियार, संतोष कुमार, आकाश कुमार, दीपेश कुमार, सुहेल , साहिल, कुंदन कुमार, हरिओम कुमार, सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता एवं रक्सौल के आम जन कि सहभागिता रही।