रक्सौल( vor desk )। प्रखण्ड का पलनवा और भेलाही पंचायत विकास से कोसों दूर है और अब भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है ।उक्त बातें कांग्रेस विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राम बाबू यादव ने सिसवा ग्राम में आमजन और किसानों से बात करते हुए कहा ।साथ उन्होंने स्थानीय साँसद को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि क्या इन को रक्सौल प्रखण्ड के विकास की कोई चिंता नही होना चाहिए? आखिर रक्सौल प्रखण्ड के लोग कब तक अपनी बेबसी पर आंसू बहाएंगे? आज किसान परेशान हैं।लेकिन,कोई सुनने वाला नही है।
श्री यादव ने कहा कि पलनवा को अब तक प्रखण्ड का दर्जा न मिलना ये क्षेत्रवासियों के लिए अपमान से कम नही है ।वहां अस्पताल के बिना बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। एम्बुलेंस की व्यवस्था होनी चाहिए ।
उन्होंने कहा कि किसानों का पिछले साल के गन्ना का भुगतान नहीं हुआ है। नया कानून को वापस करने के लिए यहां के भी किसान उनके समर्थन में है ।जरूरत पड़ी तो चम्पारण के किसान भी आन्दोलन कूदेंगे।उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीस दिनों से किसान धरना पर बैठे हुए हैं। सरकार अपने जिद पे अडी हुई है।
उन्होंने कहा कि मैं राज्य सरकार से माँग करता हूँ कि वो अविलम्ब पलनवा को प्रखण्ड का दर्जा देकर इस क्षेत्र को विकास की ओर अग्रसर करे। इस अवसर पर मुखिया रामनारायण रॉय, अजय मंडल,श्रीकृष्ण, मनोज यादव,रामएकबाल राय,कुणाल कुमार,जलील मिया,राजा साह,भगवान मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।