Monday, November 25

अंग्रेजी शासन देख चुकी आदापुर की 113 वर्षीय वयोवृद्ध महिला का निधन,शोक का तांता!

आदापुर।( vor desk )।प्रखण्ड की सबसे वयोवृद्ध महिला महमुदन खातून का सोमवार की अहले इंतकाल हो गया।वे जंगे आजादी के दौरान बालिग थी,जिनका 113 वर्ष की उम्र में सोमवार की सुबह पांच बजे इंतकाल हो गया।वे पूर्व मुखिया रहे स्व.अब्दुल हकीम अंसारी की पत्नी व कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अब्दुल हफीज अंसारी की माता थी।वे अपने पीछे पूर्व मुखिया अब्दुल्लाह अंसारी,आदापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष ई.सईदुल्लाह अंसारी सहित तीन पुत्रों-पुत्रियों व नाती-पोतों से भरेपूरे परिवार छोड़कर दुनिया से रज़ा हो गयी।श्रीमती खातून को सोमवार की दोपहर सुपुरदेख़ाक कर दिया गया।वे जंगे आजादी के दौरान बालिग रही।जो गोरे अंग्रेजों की काली करतूतों के साथ महात्मा गांधी के चम्पारण यात्रा की वृतांत लोगों को सुनाती रहती थी।इस मौके पर कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी रहे रामबाबू यादव,पूर्व प्रमुख मो.असलम,राजद के विधानसभा प्रभारी रामएकबाल राय, प्रखण्ड अध्यक्ष मोबारक अंसारी,रामगढ़वा के अध्यक्ष मो.मूसा,मुखिया मो.ज्याउल्लाह,अनिल दूबे,पूर्व मुखिया शमशेर अंसारी,मदन पटेल,बैध नाथ प्रसाद,अम्बेडकर ज्ञान मंच के अध्यक्ष मथुरा राम,राजेन्द्र राम,चन्द्रकिशोर पाल,शाहजहां अंसारी आदि ने मृतात्मा को हार्दिक श्रद्धाजंलि देते हुए शोक-संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!