रक्सौल।( vor desk )।इग्नू में नामांकन लेने की तिथि 15 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। उक्त जानकारी केसीटीसी कॉलेज के समन्वयक प्रोफ़ेसर डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने दी।प्रो0 सिन्हा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जून सेशन में जो नामांकन होना था उसे बढ़ाकर 15 दिसंबर तक किया गया है इसलिए अगर कोई विद्यार्थी नामांकन लेता है तो उसे 6 महीने का लाभ होगा। प्रो0 सिन्हा ने कहा की इग्नू शिक्षा को जन जन तक पहुंचाने का सर्वोत्तम माध्यम है। छात्र अपनी रूचि क्षमता तथा संसाधनों के अनुसार ही कोर्स का चुनाव कर सकते हैं। पढ़ने और सीखने की कोई अवस्था नहीं होती ।हमारा लक्ष्य स्पष्ट तथा सपना बड़ा होना चाहिए। अध्ययन अध्यापन के प्रति हमेशा उत्सुक बने रहना चाहिए। जब तक हम सीखते रहते हैं तब तक हम युवा बने रहते हैं। इग्नू हर तरह के शिक्षा रूपी अंधकार को दूर करने में पूर्णतया सक्षम है। इसलिए इससे जुड़कर अपने को शिक्षित कर सकते हैं तथा ऊंची डिग्रियां प्राप्त कर सकते हैं। इग्नू की पाठ्य सामग्री उच्च स्तरीय तथा अति उपयोगी है जो सरलता से उपलब्ध भी है। इन पाठ्य सामग्रियों की अन्य परीक्षाओं के लिए भी उपयोगिता है। इग्नू में कौशल युक्त, रुचि पूर्ण एवं उपयोगी कोर्स उपलब्ध है जो प्रायः गैर परंपरागत एवं समसामयिक है। प्रोफ़ेसर सिन्हा ने कहा कि दिसंबर सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन का काम भी चल रहा है जिसकी अंतिम तिथि 15 जनवरी 2021 है । उन्होंने इस क्षेत्र के युवकों से अधिक से अधिक संख्या में नामांकन लेने की अपील की है क्योंकि इसका सत्र नियमित एवं परीक्षा फल का प्रकाशन समय पर होता है।इस क्षेत्र के लिए वरदान है जहां स्नातक ,स्नातकोत्तर ,डिप्लोमा कोर्स एवं सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन उपलब्ध है ।