रामगढ़वा।(vor desk )। शिक्षा एक ऐसी पहलू है।जो बौद्धिक, शारीरिक सहित सभी पहलुओं को उभारती है।यह सर्वांगीण विकास करता है।उक्त बातें रामगढ़वा प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी राकेश कुमार ने रामगढ़वा के एक पुरस्कार वितरण समारोह में कही।उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल है।आप इस से भी पढ़ सकते हैं।आपलोग मोबाइल का सही इस्तेमाल करके भी अपनी मुकाम को हासिल कर सकते हैं।वहीं अंचलाधिकारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि आपलोग किताब के साथ साथ अखबारों को भी पढ़ें।इस से भी नॉलेज बढ़ता है और आगे की कॉम्पटीशन की परीक्षाओं में बहुत उपयोगी होता है।पूरी लगन के साथ पढ़ें और अपना सहित अपने जिले का नाम रौशन करें।वहीं एम एच उर्दू क्लासेज के संचालक अफ़ज़ल आलम ने मुख्य अतिथि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार और अंचलाधिकारी मणिभूषण श्रीवास्तव को शॉल और डायरी से सम्मानित किए।
इंटरव्यू सेशन में प्रथम स्थान कमतरीना खातून,तीसरे स्थान रबीना खातुन और अंजुम आरा ने हासिल की जिनको बी डी ओ राकेश कुमार और सी ओ मणिभूषण श्रीवास्तव के द्वारा सील्ड व मेडल से सम्मानित किया गया।बाकी सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया।साथ ही अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष अब्बास अली,अलाउद्दीन खान,सोहराब आलम, कामरेड राधामोहन सिंह और राजन श्रीवास्तव को अंगवस्त्र और डायरी से सम्मानित किए ।मंच का संचालन राजन श्रीवास्तव ने की।मौके पर कमरुल होदा,सुमन कुमार, सरफुल्लाह हुसैन,रुस्तम आलम ,राजू आलम, असरफ अंसारी,एसान अंसारी ,रजिया खातून,अंजली खातून और नुरसब्बा खातून आदि मौजूद थे।