आधुनिक भारत के निर्माता थे बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर: कांग्रेस नेता रामबाबू यादव
संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने किया माल्यार्पण!!
रक्सौल।( vor desk )।बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राम बाबू यादव के नेतृत्व में शहर के लक्ष्मीपुर में माल्यार्पण किया। साथ ही मौके पर श्री यादव ने कहा कि डॉ अम्बेडकर आधुनिक भारत के निर्माता थे। इस देश के लोगों को बाबा साहेब का एहसानमंद होना चाहिए क्योंकि उन्होंने हम देशवासियों के लिए एक ऐसी संविधान की रचना की जिससे देश का हर नागरिक अपने बराबरी और अधिकार के लिए लड़ सके। अपने हक को खोज सकें ।साथ हीं श्री यादव ने आगे कहा कि आज केंद्र में बैठी एनडीए की सरकार उसी बाबा साहेब के सपनों के भारत को एवं उनके द्वारा बनाए गए संविधान को लगातार बदलने का काम कर रही है। मैं सत्ताधारी एनडीए से कहना चाहता हूं कि भाजपा संविधान पर प्रहार को करना बंद करें वरना अब देश के नागरिक जग चुकी हैं और वह अपने हक और अधिकार के लिए सड़कों पर उतर भी चुके हैं। जरूरत पड़ी तो जनांदोलन होगा।
उन्होंने कहा कि एनडीए अपने कृषि बिल को वापस ले और किसानों की बात मान उन्हें उचित सम्मान दीजिये,वरना ,यह किसान आंदोलन भाजपा गठबन्धन की मिट्टी पलीद कर देगी। इस अवसर पर उप मुखिया सुरेश यादव, रामनारायण भारती ,जवाहिर प्रसाद ,मोहम्मद आरिफ आदि लोग उपस्थित थे।
महादलित बस्ती में बांटी गयी पठन-पाठन सामग्री:-
रक्सौल।( vor desk ) शहर के बङा परेउवा महादलित बस्ती में रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अखिलेश दयाल व रक्सौल विधान सभाअध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में विकास भारती,बिट्टू कुमार,देवेन्द्र पाण्डेय,मनीष कुमार,आनंद सर्राफ,नरेश रावत,गणेश कुमार सहित अनेकों युवा उपस्थित थे।