रक्सौल।( vor desk )।भारतीय जनता पार्टी रामजन्मभूमि अयोध्या में बन रहे विश्व के सबसे बड़े राम मंदिर के लिए व्यापक स्तर पर धन संग्रह करेगी। जिसमे समाज के सभी वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित किया जाएगा ।14 जनवरी से 27 फरवरी तक व्यापक जन सम्पर्क अभियान किया जाएगा ।उक्त निर्णय शुक्रवार को भाजपा सांगठनिक जिला की प्रमुख कार्यकर्ताओं की ज़िला कार्यालय में सम्पन्न बैठक में निर्णय किया गया ।जिसकी अध्यक्षता रकसौल इकाई के जिला अध्यक्ष वरुण सिंह ने की । बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि 6 दिसंबर को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की पुण्य तिथि सभी बूथों पर आयोजित किया जाएगा । साथ ही 25 दिसंबर को अटल बिहारी जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम सभी शक्ति केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा ।दिसंबर माह में सभी विधानसभा में धन्यवाद सभा आयोजित किया जाएगा । 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्य तिथि को समर्पण दिवस के रूप में सभी बूथों पर किया जाएगा ।बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने सभी कार्यक्रमों को सफल करने का संकल्प लिया गया ।बैठक में बरुण सिंह ने विगत विधानसभा चुनाव में भाजपा की सफलता पर सभी कार्यकताओं को बधाई दिया ।इस बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह ,प्रदेश संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ने भी बैठक को संबोधित किया ।बैठक में प्रदीप सर्राफ, अखिलेश गुप्ता ,गुड्डू सिंह, ध्रुव प्रसाद, हरिमोहन भगत,, संतोष सिंह, अवधेश गुप्ता ,ज्योति नारायण चौधरी,सुरेंद्र तिवारी ,पुष्पेंद्र तिवारी, प्रमोद कुशवाहा, संजीव सागर, संजय पांडे सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।