रक्सौल।(vor desk)। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47 वीं बटालियन( पंटोका) के प्रांगण एवं सभी सीमा चौकियों/समवाय में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए स्वच्छता पखवाड़ा के अभियान का शुभारंभ किया गया। उक्त अभियान दिनांक 01 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक चलाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कमांडेन्ट प्रियव्रत शर्मा के द्वारा सभी बल कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।जिसका उद्देश्य है कि सभी 100 घंटे यानी हर सप्ताह 02 घंटे श्रमदान करके स्वछता के इस संकल्प को चरितार्थ करेंगे। इस दौरान न गंदगी करेंगे और न करने देंगे। इसकी शुरुआत सर्वप्रथम अपने घर, मुहल्ले एवं गाँव से करेंगे और यह शपथ अन्य 100 व्यक्तियों से भी कराएंगे। इस दौरान संबोधित करते हुए कमांडेन्ट श्री शर्मा ने बताया कि महात्मा गाँधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नही बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना की थी। गांधी जी ने सफाई के प्रति लोगों को जागरूक भी किया था। कार्यक्रम में उप कमांडेन्ट एनेन्द्र मणि सिंह व उप कमांडेन्ट एम. ब्रोजेन सिंह के साथ अन्य अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।