रक्सौल।( vor desk )। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कॉलेज इकाई द्वारा केसीटीसी कॉलेज के प्राचार्य के माध्यम से विश्वविद्यालय के कुलपति को एक ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन कोरोना काल को देखते हुए होने वाले सभी स्नातक स्तरीय परीक्षाओं हेतु स्थानीय शहर में ही होम सेंटर बनाने की मांग की गई।कहा गया कि इससे परीक्षार्थियों को अत्यंत सहूलियत होगी। अन्यथा शहर से बाहर परीक्षा केंद्र बनाए जाने पे छात्र छात्राओं को काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ सकता है।
इस दौरान प्रभारी प्राचार्य जगदीश प्रसाद ने इस मांग पर अपनी सहमति जताते हुए अपने स्तर से पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिया। इस शिष्टमंडल में छात्रसंघ अध्यक्ष प्रशांत कुमार,नगर मंत्री अंकित कुमार,विकाश कुमार,राहुल कुमार,सूरज कुमार,आदि छात्र शामिल थे।