रक्सौल।( vor desk )।आदापुर प्रखंड के पकहीँ पँचायत के पकहीँ गाँव मे रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का विधिवत उद्घाटन काँग्रेस नेता सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामबाबू यादव ने रिबन काट कर किया। इस अवसर पर श्री यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट मैच भारतवासियों के बीच खासा लोकप्रिय है। क्रिकेट हमारे देश के युवाओं के सर चढ़कर बोलता है ।साथ ही श्री यादव ने संबोधित करते हुए आगे कहा कि खेल से जहाँ आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है वहीं खेल जिस्मानी वर्जिश का भी उम्दा जरिया है।उन्होंने कहा कि युवाओं पर बड़ी जिम्मेवारी है।युवा वर्ग ही देश में प्रेम और भाई चारे का उदाहरण प्रस्तुत कर सकते हैं। आज के उद्घाटन मैच को पकहीँ बनाम भवानीपुर के बीच खेला गया। जिसमें पकहीँ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रन बनायी जवाब में भवानीपुर की टीम ने 127 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज कर ली। इस मौके पर आदापुर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष मोबारक अंसारी ने कहा कि श्री यादव हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं ।विगत दिनों हम सभों ने अपने नेता के लिए जी जान लगाकर मेहनत किया परन्तु चुनाव हम सभी हार गए। श्री अंसारी ने कहा कि हमारे नेता कहते हैं हम चुनाव हारे हैं जज्बा और हौसला पहले ही कि भाँति अब भी बुलन्द है। इस अवसर पर पकहीँ पँचायत के सरपंच एज़ाज़ अहमद,समाजसेवी शहाबुद्दीन समीउल्लाह,अनवर नजीर, जबिहुल्लाह,भोला यादव आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।