**********************
रक्सौल।( Vor desk)। लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व के आज दूसरे दिन खरना का पर्व मनाया गया है।चैत्र शुक्ल पक्ष षष्ठी पर मनाए जाने वाले आस्था के महापर्व छठ का आज दूसरे दिन खरना पर्व मनाया गया। इस अवसर पर व्रतियों ने खरना का प्रसाद का भोग लगाया तथा पूजा अर्चना की ।
लोक आस्था और सूर्य उपासना का महा पर्व चैती छठ छोटी छठ है, फिर भी पूरी आस्था और शुद्धता के साथ यह त्योहार बड़े छठ की तरह जो कार्तिक मास में मनाया जाता है। बिल्कुल उसी आस्था की तरह यह पर्व भी श्रद्बा और शुद्धता के साथ मनाया जा रहा है।
भगवान सूर्य देव की आराधना करने से वृत्ति को सुख सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है इस पर्व का आयोजन का उल्लेख प्राचीन ग्रंथों में भी किया गया है, माता सीता ने राम भगवान के कल्याण के लिए चैती छठ का व्रत किया था, चैती छठ का प्रसाद खाने से बच्चों की उन्नति होती है तथा मान- सम्मान बढ़ता है।( रिपोर्ट:मनोज चौहान )