रक्सौल।( vor desk )।पेड़ लगाए जीवन बचाए’अभियान के द्वारा निरंतर पौधा रोपण किया जा रहा है । बीते 5 जून को अभियान के द्वारा इस साल के अंत तक हज़ार पौधा लगाने का संकल्प लिया गया था । जिसे आज पूरा कर लिया गया है ।अभियान के महासचिव नीरज कुशवाहा ने कहा की बीते विश्व पर्यावरण दिवस के दिन हमारे अभियान के सदस्यो ने हज़ार पौधा लगाने का लक्ष्य रखा था। जिसे हमलोगों ने आज पूरा किया। हमने उतने ही पौधा का लक्ष्य रखा था जिनका हम संरक्षण कर सके, हमलोग के द्वारा लगाए गए सारे पौधे जीवित है । अभियान के द्वारा अब तक 1003 पौधा लगाया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता अभियान के संस्थापक अध्यक्ष अनमोल तिवारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुवे शायराने अंदाज़ में कहा कि कोरोना महामारी मानवता पर पड़ रही भारी है ।पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेवारी आपकी और हमारी है ।अनमोल तिवारी ने कहा की पर्यावरण संरक्षण सिर्फ हमारे लिए जरुरी नही बल्कि पुरे विश्व के लिए जरुरी है ।हम सब को कदम से कदम मिला के पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देना चाहिए। अनमोल तिवारी ने नई पीढ़ी से आग्रह किया कि आप सब पेड़ लगाए जीवन बचाए अभियान से जुड़े और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। अनमोल तिवारी ने कहा अगर कोई पौधा रोपण करना चाहता है पर समय न रहने के कारण नही कर पा रहा है,तो,वे हमारे अभियान को पौधा दान दे सकते हैं।अनमोल ने कहा कि हमारे अभियान के सदस्य पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए पड़का बजाने के बजाए उस रुपया को इकट्ठा कर अभियान के सदस्यो द्वारा पौधा खरीद कर पौधा रोपण किया गया ।तो वही अभियान के जिला प्रभारी अंकित मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल में आपस में नही बल्कि पर्यावरण और प्रकृति से मिलाए हाथ। मौके पर उपाध्यक्ष समरजीत कुमार, सह सचिव सौरभ सन्नी कुशवाहा, सचिव रौशन कुमार,अंकित कुमार,गुड्डू कुमार व अन्य सदस्य उपस्थित थे ।