काँग्रेस प्रत्याशी राम बाबू यादव ने बुलाई बैठक, हार के कारणों की हुई समीक्षा बैठक
रक्सौल।(vor desk) रक्सौल विधानसभा क्षेत्र संख्या 10 से काँग्रेस प्रत्याशी रहे रामबाबू यादव के नेतृत्व में बुधवार को एक समीक्षा बैठक की गई।जिसमें महागठबंधन के घटक दल के कार्यकर्ता शामिल रहे।शहर के लक्ष्मीपुर स्थित श्री यादव के आवास पर आहूत इस बैठक में चुनाव में हार के कारणों की गहन समीक्षा की गई।
इस दौरान श्री यादव ने रक्सौल विधानसभा के सभी जनता जनार्दन को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे स्नेह ,प्यार व मत देने के लिए आप सब का आभारी हूँ ।रक्सौल विधानसभा के मतदाताओं ने मेरे ऊपर भरोसा किया इसके लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ। मैं आपके इस कर्ज का ऋणी हूँ।हार जीत की परवाह से अलग एक बेटा- भाई की तरह सेवा मे रहूँगा। श्री यादव ने आगे भी जनता की सेवा करते रहने की कसम खायी और कहा कि चुनाव हारा हूँ। हिम्मत और हौसले अब भी बुलन्द हैं। इस विषम परिस्थिति में भी सभी साथ रहने वाले लोगों को धन्यवाद। बैठक में हार के कारणों का भी विस्तृत रूप से पड़ताल किया गया और सभी कार्यकर्ताओं ने पूरी एकजुटता के साथ पुनः कार्य करने का प्रण लिया और महागठबंधन को मजबूत करने की दिशा में कार्य करने की रणनीति बनी।
इस समीक्षा बैठक में पूर्व प्रमुख मो.असलम, काँग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष बृज भूषण पांडेय, कॉंग्रेस नेता हफीज अंसारी, आदपुर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष मोबारक अंसारी, बिहार युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव प्रो. अखिलेश दयाल, मुखिया नायाब आलम, राजद के मो.फखरुद्दीन, सैफुल आज़म, हाकिम चौरसिया, कांग्रेस नेता मनोरंजन तिवारी, सौरंजन कुमार, विनोद यादव, मोहम्मद फारुक आलम, मुमताज अहमद, गोरख राम, उमर राम,भैरव पासवान, वकील हवारी,मंजूर अहमद, राजद अध्यक्ष रक्सौल अनिल यादव, रामएकबाल राय, कांग्रेस नगर अध्यक्ष दीपक कुमार, ब्रह्मदेव यादव,बृजकिशोर यादव, अलखदेव यादव, विजय यादव व नारायण कुमार सहित सैकड़ों महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।