रक्सौल।(vor desk)।ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएसन समस्तीपुर मंडल का 25 वां एक दिवसीय मंडलीय सम्मलेन रविवार को आयोजित हुआ।रेलवे के समस्तीपुर मंडल के मण्डल अध्यक्ष पंडित गणेश कुमार झा समस्तीपुर की अध्यक्षता में यह सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन का उदघाट्न स्टेशन मास्टर्स के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव बी.एन चौधरी ने किया। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश कुमार ने किया। कार्यक्रम के दौरान भूतपूर्व स्टेशन मास्टर्स ए.एन. पटेल, सतीष कुमार सिन्हा, अनिल कुमार वर्मा एवं दिनेश कुमार शर्मा को सेवा निवृत होने के उपरांत दोशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम के दौरान स्टेशन मास्टर्स एशोसिएसन के अध्यक्ष ने अपनी दस सूत्री मांगों पूरा करने का संकल्प लिया। जिसमे ग्रेड पे 5400 एमएसीपी के अधीन प्राप्त करना,ई-9 रोस्टर को पूर्णरूप से समाप्त करना, स्टेशन कार्यालय से सटे शौचालय का निर्माण करना, स्टेशन पर वाटर प्यूरीफायर लगाना, स्टेशन कक्ष में कूलर लगाना,रेस्ट रूम सभी स्टेशन पर होना,15 प्रतिशत पोस्ट को ग्रुप बी में परिवर्तित करना सहित अन्य मांगों पर चर्चा हुई। मौके पर स्टेशन मास्टर सतीश जायसवाल, प्रमोद कुमार, कुमार बिजय, वेंकटेश नारायण,सीएस मिश्रा, पीएन पाण्डेय,डीके शरण,सुजीत कुमार,राजकिशोर कुमार संजय कुमार,राजेश कुमार,आशुतोष कुमार,आरएस मल्लिक,शिशिर कुमार,नीलेश कुमार सहित सैकड़ों स्टेशन मास्टर्स मौजूद थे।