रक्सौल।(vor desk )। सशस्त्र सीमा बल 47 वाहिनी पनटोका के प्रांगण एवं सभी समवाय/सीमा चौकियों में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एसएसबी कमांडेंट प्रियव्रत शर्मा के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिये शपथ ली गई ।इस शपथ का मुख्य उद्देश्य भारत मे पनप रहे भ्रष्टाचार को लेकर था ।इस पर अंकुश लगाने तथा भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए शपथ ली गयी ।बताया गया कि पूरे सप्ताह चलने वाले सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत निबंध वाद- विवाद और विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। सशस्त्र सीमा बल 47वी वाहिनी के अंतर्गत आने वाले गाँव स्कूलों कॉलेजो में सतर्कता के लिये जागरूक किया जा रहा है । इस मौके पर उप कमांडेंट एनेन्द्र मणि सिंह ,उप कमांडेंट मनोज कुमार समेत अन्य अधीनस्थ अधिकारी और जवान उपस्थित थे।(रिपोर्ट:राकेश )