रक्सौल।(vor desk )।महागठबंधन की सरकार बनने पर नियोजित शिक्षकों को नियमित किया जाएगा। साथ ही समान काम समान वेतन के अंतर्गत शिक्षकों को उन्हें उनका हक दिलाया जाएगा। उक्त बातें रक्सौल विधानसभा के महागठबंधन प्रत्याशी राम बाबू यादव ने नियोजित शिक्षकों की एक सभा कर कही ।साथ ही श्री यादव ने शिक्षकों के सम्मान में कहा कि शिक्षक समाज सुधारक का कार्य करते हैं आप वो लोग हैं जो देश के लोगों को शिक्षित बनाते हैं और इंसान को इंसान की पहचान दिलाते हैं और ऐसे में आप लोगों पर हुए हमले का माकूल जवाब दिया जाए।साथ ही श्री यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह नीतीश की निकम्मी सरकार लगातार शिक्षकों को नजरअंदाज करती रही है और उन्हें उनके हक से वंचित करती रही है ।ऐसे में अगर जनता ने मौका दिया और महागठबंधन की सरकार बनी तो निश्चित ही रूप से नियोजित शिक्षकों को नियमित कर दिया जाएगा और उन्हें उनका सही हक हक दिलाकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन प्रत्याशी राम बाबू यादव ने नियोजित शिक्षकों से आग्रह किया कि इस बार आप एकजुट होकर महागठबंधन के प्रत्याशी को जितायें।आप के हुकूक की लड़ाई के लिए जान की बाजी लगाकर आप को मजबूत करने का काम करेगा ।इस अवसर पर अनेकों शिक्षकों एंवम महागठबंधन के नेताओं की उपस्थिति थी।