रक्सौल।(vor desk)।अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन की रक्सौल शाखा द्वारा गुरुवार को गणगौर पर्व पर सिंजारा उत्सव मनाया गया।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व मनोरंजक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम रक्सौल स्थित श्री सत्य नारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर में आयोजित हुआ। इस अवसर पर शैल डांस एकेडमी के नूपुर व निधि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से मन मोह लिया।तो, शारदा कला केंद्र के डांस टीचर प्रिंस सोनी ने अपने डांस प्रोग्राम से खूब धूम मचाया।वहीं,डांस डिवास एकेडमी की संचालिका नन्दनी गुप्ता के नेतृत्व में गीत नृत्य कार्यक्रम ने जानदार प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर संस्था द्वारा लक्की ड्रा व हौजी का आयोजन भी हुआ।साथ हीं घरेलू सामग्री का स्टॉल भी लगाया गया।
सम्मेलन की शाखा अध्यक्ष वीणा गोयल ने बताया कि गणगौर पर्व की शुरुआत होली से होती है।समाप्ति 16 दिनों के उत्सव के बाद 8 अप्रैल यानी चैत्र शुक्ल तृतीया को होगी।इस दौरान सचिव सोनू काबरा समेत संगीता धनोठिया,अनुजा अग्रवाल,अनुराधा शर्मा,सुनीता साह,नीलम खेतान, नीतू ,खुशबू भरतीया,बबिता रुंगटा आदि की सक्रिय सहभागिता रही।
मौके पर कैलाश चंद्र काबरा,महेश अग्रवाल,राजकुमार अग्रवाल,सीताराम गोयल,गणेश अग्रवाल,विनय धनोठिया समेत गण्य मान्य लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर महिलाओं और युवतियों ने मेहन्दी लगाकर विशेष श्रृंगार किया।साथ ही गौरा बिंदौरा का भी आयोजन हुआ।इस पर्व पर भगवान शिव व माता पार्वती के रूप में ईसर-गणगौर की पूजा होती है।जिसमे माता पार्वती को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना की जाती है।