Monday, November 25

एमआई स्टोर में अब आसान किस्तों में मिलेगा समान, फाईनेंस की सुविधा चालू

● स्मार्ट टीवी, लैपटॉप व मोबाईल से लेकर हर ब्रांड उपलब्ध

रक्सौल।(TOR) भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल शहर में भी अब आसान मासिक किस्तों पर एमआई ब्रांड के सभी सामान सहज उपलब्ध हो गया है। जिसके लिए शनिवार को शहर के बैंक रोड स्थित पंचायती मारवाड़ी मंदिर के सामने स्थित एमआई स्टोर में इसकी विधिवत शुरुआत पूर्व सभापति ओमप्रकाश गुप्ता व शिवम फ्लावर मिल के प्रोपराइटर लक्ष्मण प्रसाद के साथ बजाज फाईनेंस के एएसएम अमित कुमार, बिपिन कुशवाहा व विनोद गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। उक्त बावत अतिथियों ने इसे शहर के लिए वरदान बताते हुए कहा कि इस तरह के स्टोर खुलने से मध्यमवर्गीय लोगों को यह फायदा होगा कि उन्हें एक मुश्त राशि न देकर अनेक आसान किस्तों में देकर समान उपलब्ध हो जायेगा। लोगों को समान पहले मिल जाएगा और पैसे धीरे-धीरे सधता रहेगा। उक्त बावत प्रोपराइटर रविश कुमार व आदित्य कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि उनके यहाँ एमआई ब्रांड के विभिन्न समान जैसे स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, म्यूजिक सिस्टम, मोबाईल व टैबलेट से लेकर हर प्रकार की संबंधित वस्तुएं एवं एसोसिरिज उपलब्ध है। वहीं बजाज के एएसएम अमित कुमार ने बताया कि इएमआई पर समान के लिए आधारकार्ड, पैनकार्ड व पासबुक की छायाप्रति देना होगा एवं ओरिजिनल दिखाना होगा। जिसके बाद आसान किस्तों में समान उपलब्ध हो जाएगा। मौके पर रिपु सूदन, रतन कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, विजय कुमार, वेदप्रकाश गुप्ता, अभिषेक, उमंग, विकास कुमार एवं पप्पू कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!