Sunday, May 25

बीजेपी नेता डॉ0 अनिल सिन्हा ने किया सारण स्नातक क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील!

रक्सौल।(vor desk )।सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एन डी ए प्रत्याशी डॉ0 चंद्रमा सिंह को विजयी बनाने हेतु भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो0 डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा ने हरि शंकर वर्मा कॉपरेटिव इंटर कॉलेज रामगढ़वा एवं रेशमा देवी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय रामगढ़वा में जाकर शिक्षक मतदाताओं से मिलकर एन डी ए प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। प्रोफ़ेसर सिन्हा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि एक ही व्यक्ति विगत तीस वर्षों से शिक्षक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता रहा और शिक्षकों की स्थिति दयनीय होती गई ।आज पूरे क्षेत्र में परिवर्तन की बयार बह रही है ।भाजपा शिक्षकों की मांगों के प्रति सचेत है और डॉक्टर चंद्रमा सिंह ने शिक्षकों के हित में सत्ता से अलग रहते हुए भी सदैव संघर्ष करने का कार्य किया है। प्रो0 सिन्हा ने कहा कि देश की आजादी के बाद यानि 185 वर्षों बाद देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा नीति में आमूलचूल परिवर्तन कर देश और विश्व की वर्तमान चुनौतियों का सामना करने के लिए नई शिक्षा नीति को लागू किया है जिसका स्वरूप दस वर्षों के अंदर स्पष्ट रूप से दिखाई देगा।प्रधानमंत्री ह शिक्षकों की समस्याओं के प्रति भी तत्परता से सोचते हैं और उसका रूप नई शिक्षा नीति में परिलक्षित है ।प्रो0 सिन्हा ने दोनों शिक्षण संस्थानों में बैठक कर शिक्षकों से चंद्रमा सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। कॉलेज में बैठक की अध्यक्षता प्रो0 उदयभान तिवारी एवं रेशमा देवी उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक शत्रुध्न प्रसाद ने की ।बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन भगत ,प्रो0 चंद्रमा सिंह, प्रो0 संजय कुमार सिंह, प्रो0 लक्ष्मण यादव, प्रो0 रंजीत कुमार श्रीवास्तव,, प्रो0 राजेश श्रीवास्तव, प्रो0 पवन कुमार, प्रो0 परमानंद यादव,प्रो0 विश्वम्भर यादव ,प्रो0 म0 अब्बास अली, प्रो0 म0 अली ,प्रो0 संतोष कुमार, प्रो0 दिनेश कुमार ,प्रो0 प्रभु ठाकुर, प्रो0 सतीश कुमार ,शिक्षक अनिल कुमार सिंह, प्रेमचंद सिंह, विभा कुमारी, राजीव रंजन, रेणु शर्मा ,अजय कुमार आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!