Friday, May 23

जय महाभारत पार्टी से पप्पू कुमार व निर्दलीय संजय कुमार ने किया नरकटिया विधान सभा क्षेत्र के लिए नामांकन


रक्सौल।(vor desk )।नामांकन के तीसरे दिन रक्सौल से एक भी नामांकन नही हुआ,जबकि, नरकटिया विधानसभा क्षेत्र 12 से एक प्रत्याशी पपु कुमार ने नरकटिया विधानसभा के एआरओ सह डीसीएलआर रामदुलार राम के समक्ष नामजदगी का पर्चा भरा। इसकी जानकारी देते हूएअवर निर्वाची पदाधिकारी 12 नरकटिया विधानसभा में पंजीकृत दल जय महाभारत पार्टी से पप्पू कुमार के द्वारा नामांकन दर्ज किया गया।उधर,बुधवार को निर्दलीय संजय कुमार ने भी बतौर निर्दलीय उम्मीदवार नामजदगी का पर्चा भरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!