रक्सौल।(vor desk) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित रोगी कल्याण समिति सह यूनिसेफ कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखण्ड स्तरीय टास्क फोर्स का आगामी 07 अप्रैल से आरम्भ होने वाले पोलियो उन्मूलन अभियान के सफलता हेतु बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शरत चंद्र शर्मा ने किया। बैठक में सभी टीकाकर्मी दल के समय से कार्य आरंभ करना, प्रत्येक दल के समय से कार्य आरंभ करना, प्रत्येक दल में मोबलाइजर की प्रतिनियुक्ति आशा, सेविका, स्वयं सेविका, कार्यकर्ता पोलियो अभियान का प्रचार-प्रसार करना, मतदान हेतु जनता में जागरूकता एवं रैली में सहभागिता, प्रत्येक घर संबंधित आशा जाएगी और उन्हें 21 मई को मतदान देने के लिए प्रेरित करेगी। सभी एएनएम नियमित टीकाकरण सत्र पर भी महिलाओं एवं पुरुषों को मतदान देने हेतु उत्प्रेरित करना, क्षेत्र में मतदान हेतु जागरूकता के सभी कार्यक्रम में आशा, आशा फैसिलेटर व एएनएम को भाग लेना है।
* एएनएम प्रशिक्षण: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर स्थित रोगी कल्याण समिति सह यूनिसेफ कार्यालय के सभागार में सभी एएनएम का साप्ताहिक बैठक सह प्रशिक्षण सत्र का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शरत चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में बच्चों के शारीरिक वृद्धि को मापने का तरीका, नियमित टीकाकरण में दृश्य के अनुरूप उपलब्धि तथा 07 अप्रैल रविवार से आरंभ होने वाले पोलियो उन्मूलन अभियान का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें एक भी बच्चा ना छूटे एवं अपना कार्य समय से आरंभ करना है और समय पर समाप्त करना है। मौके पर एफ.एम. नरोत्तम कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार, अनिल कुमार, सामुदायिक उत्प्रेरक अजय कुमार, महिला पर्यवेक्षिका प्रियंका कुमारी, बी.एम. प्रियरंजन कुमार, एएनएम माला, मोनिका, रेणु, विभा, सुनीता, कविता व स्वर्णलता आदि उपस्थित थे।