रक्सौल।(vor desk) रक्सौल विधानसभा क्षेत्र-10 से लगातार पांच टर्म विधायक रहे डॉ0 अजय कुमार सिंह का टिकट कटने से उनके समर्थकों में गहरी नाराजगी है।इसी क्रम में शुक्रवार को उनके समर्थकों व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रकट किया। उनका एतराज है कि इस बार टिकट विधायक डॉ0 सिंह के बजाय किसी अन्य को दूसरे पार्टी से बीजेपी जॉइन करा कर दिया जा रहा है।
समर्थकों का कहना है कि जब तक पार्टी सिंबल नही देती,हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
वे इसके लिए वे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ0 जायसवाल को कठघडे में खड़ा कर रहे हैं।समर्थको व कार्यकर्ताओं का कहना है कि अब भी समय है, वर्तमान विधायक जो कि वर्ष 2000 से यहाँ के लगातार विधायक है, अगर उन्हें टिकट नही मिला तो सभी कार्यकर्ता एकजुट अपना इस्तीफा देकर, चुनाव में पार्टी का विरोध करेंगें।
रक्सौल के कोइरी टोला स्थित भाजपा कार्यालय में हुए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मुखिया अनिल गिरी उर्फ बच्चा गिरी, कमलेश शर्मा, बबन सिंह, बिनोद श्रीवास्तव, रामयश सिंह, नगेंदर पटेल, विजय सिंह, धनंजय पडित, विनोद सिंह, बृजकिशोर कुमार, निरंजन शाह, सत्येन्द्र सिंह, रामेश्वर ठाकुर, भुवन सिंह, मिर हसन, अभिषेक कुमार, नितेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, चंद्रकिशोर सिंह, अशोक सिंह, बिजय पाण्डेय, मोहन यादव, सुबोध कुशवाहा, कुंदन कुमार, संजय सिंह, कुणाल कुमार, प्रवीण सिंह, झुन्नू कुमार व बिरजू यादव सहित अन्य लोग शामिल बताये गए।