रक्सौल।( vor desk )। रक्सौल स्थित रेलवे स्टेशन के रनिंग रूम में आगलगी के दौरान आग बुझाने के क्रम में अग्निशमन यंत्र में हुए विस्फोट के दौरान हुए हादसे में प्राइवेट कर्मचारी राजू कुमार के निधन पर अब तक रेलवे द्वारा मुआवजा की कोई पहल नही हो सकी है।इससे परिजनों में निराशा है,क्योंकि,उक्त हादसा पिछले 1 अक्टूबर को रेलवे रनिंग रूम में हुई थी।मृतक राजू की पत्नी व उसके तीन बच्चे बेसहारा हो गए हैं ।
इधर,समस्तीपुर रेल मंडल क्षेत्र अंतर्गत नरकटियागंज-रक्सौल रेल खण्ड से जुड़े कई गार्ड ने उक्त दुर्घटना में राजू की हुई मौत पर दुःख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया है।
वहीं,विपत्ति की घड़ी में सभी गार्डों ने आपस मे संग्रहित राशि करीब 52 हजार रुपये एकत्रित कर राजू के परिजनों को आर्थिक मदद की है। मदद करने वाले गार्डों में एस.पी. तिवारी, जी.एस. यादव, संजीव कुमार, ज्वाला कुमार, सोनू कुमार, देवेंद्र कुमार व एम.के. पांडेय शामिल हैं।