गाँधीजी के बताये रास्ते पर चलकर ही दुनिया में शांति व सदभाव कायम हो सकता है:वीणा गोयल
रक्सौल।( vor desk )। गाँधी जयन्ती के मौके पर इसी अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन -बिहार प्रदेश -रक्सौल शाखा के बैनर तले स्थानीय रेलवे पार्क में गाँधी जी की जयन्ती समारोह पूर्वक मनायी गयी तथा वृक्षारोपण भी किया गया ।इस मौके पर मारवाड़ी महिला सम्मेलन रक्सौल शाखा की अध्यक्षा वीणा गोयल ने इस बात को रेखांकित किया कि गाँधीजी के सिद्धांत एवं आदर्श हम भारतवासी अपने जीवन में उतारें तो इस देश का स्वरूप बदल जाए। जिस तरह से आतंकवाद ,नक्सलवाद एवं अलगाववाद से दुनिया की शांति खतरे में है उसमें गाँधीजी का अमोघ अस्त्र अहिंसा वक्त माँग है ।
सम्मेलन की सचिव सोनू काबरा ने कहा कि बापू की याद कर उनके पदचिन्हों पर चलें तो उनकी प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में गाँधीजी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सम्मेलन के द्वारा रेलवे पार्क में ग्यारह रंग-बिरंगे फूल के पौधे लगाये गये।इस मौके पर नगरपरिषद रक्सौल की उपसभापति रोहिणी शाह , अनुराधा शर्मा , समाजसेवी उषा श्रीवास्तव , गिरजा देवी , समेत सम्मेलन की कई महिला सदस्य उपस्थित रहीं ।