रक्सौल।( vor desk )।आदापुर मुखिया संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार साह ने कहा है कि रक्सौल विधान सभा क्षेत्र में बदलाव व विकास के लिए युवाओं का आगे आना जरूरी है।उन्होंने कहा कि जब तक युवा शक्ति नही जगेगी,खुल कर सामने नही आएगी, तब तक रक्सौल की बेहतरी सम्भव नही है।
उन्होंने कहा कि रक्सौल के युवाओं की चुप्पी को तोड़ कर आना चाहिए।उन्होंने कहा कि युवाओं को खुल कर राजनीति में हिस्सा लेना चाहिए।ऐसा नही होने से योग्य नेतृत्व उभर कर सामने नही आ पाता।यदि योग्य नेतृत्व व विकल्प मिला होता,तो,रक्सौल की तस्वीर कुछ अलग रहती।
आदापुर के हर पुर पंचायत से तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके अरविंद कुमार साह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि रक्सौल और आदापुर प्रखंड पूरी तरह पिछड़ेपन का शिकार है।इसके लिए जन प्रतिनिधि सीधे तौर पर जिम्मेवार हैं।
उन्होंने कहा कि रक्सौल बॉर्डर की चर्चा अंतराष्ट्रीय स्तर पर होती है।लेकिन, इसकी स्थिति कस्बे से भी बदतर है।जबकि, इसको ले कर राजधानी में कभी बुलन्द आवाज नही गूंजी।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि युवा वर्ग अपनी जिम्मेवारी समझे और आगे आएं।कुर्सी घेर कर बैठे लोगों से रक्सौल को मुक्ति दिलाये।ताकि,रक्सौल की प्रगति और बेहतरी सम्भव हो।उन्होंने कहा कि यह कहने से काम नही चलेगा की हमने नही बनाया है,तो बिगाड़ा नही है।अब लोगों को काम चाहिए।विकास चाहिए।रोजगार और बुनियादी सुविधा चाहिए।इसमे कोई समझौता नही हो सकता।