रक्सौल/आदापुर।( vor desk )।यूपी के हाथरस की रेप पीड़िता के हत्यारे को फांसी देने व इस मामले की सीबीआई जांच को लेकर अम्बेडकर ज्ञान मंच व जनाधिकार पार्टी ने आवाज बुलंद की है।जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भुलेन्द्र यादव के नेतृत्व में बुधवार की देर शाम कैंडिल मार्च निकाला।
यह कैंडिल मार्च श्यामपुर नहर चौक से होकर श्यामपुर बाजार के विभिन्न गलियों व चौक-चौराहों का भ्रमण कर रेप पीड़िता को त्वरित न्याय दिलाने के साथ ही बलात्कारियों को अबिलम्ब फांसी देने की मांगों के समर्थन में हाथों में ‘जस्टिस फ़ॉर मनीषा’ आदि लिखे पोस्टर लिए हुए थे।
कार्यकर्ताओं ने काफी आक्रोशित लहजे में यूपी की योगी सरकार के विरोध में नारेबाजी भी किया और रेप पीड़िता को भारत की बेटी करार देते हुए उसके परिजनों को सरकार से एक करोड़ रुपये मुआवजा देने व योग्यता अनुसार पीड़ित परिजनों को सरकारी नौकरी भी देने की मांग की।इस मार्च में भुलेंद्र यादव,जितेंद्र कुमार,नीरज कुमार राम,कुंदन पांडेय,मनीष कुमार,अनिश सिंह,अभिषेक यादव,अमीर खान,सुजीत राम आदि शामिल हुए।
इधर,अम्बेडकर ज्ञान मंच,रक्सौल के आह्वान पर रक्सौल अनुमंडल के विभिन्न गांवों में कार्यकर्ताओं ने यूपी के हाथरस की रेप पीड़िता को त्वरित न्याय दिलाने,उसके शव को बिना परिजनों को सौंपे दाह संस्कार करने के विरोध,पीड़ित परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा व रेपिस्टों को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट से अबिलम्ब फांसी दिलाने की मांग करते हुए भारत की बेटी को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
इस मौके पर रक्सौल, आदापुर, छौड़ादानों व रामगढ़वा के साथ ही सिकटा प्रखण्ड क्षेत्र में भी बुधवार की शाम साढ़े सात बजे घर-घर हाथों में कैंडिल लेकर इस विभत्स घटना की तीव्र निंदा की गई।इस अभियान में मंच के अध्यक्ष मथुरा राम सहित अन्य शामिल हुए।